Live India24x7

आकांक्षी जिले में बढ़ाया जाये टीकाकरण -कलेक्टर 

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट

22 फरवरी 2024/ बड़वानी जिला आकांक्षी जिला है,वहां पर ग्रामीणजानों का अज्ञानवाक्श टीकारण के प्रति रूझान कम है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों का दायित्व बढ़ जाता हैै कि वे ग्रामीणों मे जनजागरूकता कर, टीकाकरण के महत्व को बताते हुए गर्भवती महिला व बच्चों को टीकाकरण कर उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाये कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते गुरूवार को स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने सख्त लहजे में चेताया कि आगामी माह में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा जितने प्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा, उतने प्रतिशत अधिकारी, कर्मचारियों को वेतन दिया जायेगा। बैठक में सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे सहित बीएमओ,बीपीएम,व स्वासथ्य विभाग के पदाधिाकारी उपस्थित थे बैठक में दिये गये अन्य निर्देश एनआरसी पाटी में बच्चों को फालोअप व उपचार नही हो रहा है अतः बच्चों की मानीटरिंग अनिवार्य रूप से की जाये नवीन डिलेवरी-पाईट पर बिजली व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग को प्रतिवेदन भेजकर विद्युत व्यवस्था करवाई जाये विकासखण्ड के अस्पतालों में न्यू बोर्न यूनिट संचालित होने के बाद भी नवजात बच्चों को जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू में रैफर किया जाता है। इस स्थिति को बीएमओ सुधारे। अत्यंत गंभीर अवस्था में ही रैफर किया जाये बीएमओ पाटी द्वारा सर्वाधिक नवजात बच्चों को जिला चिकित्सालय रैफर करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जाये । साथ ही शिशु रोग विशेषज्ञ का वेतन रोका जाये 30 जनवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले दस्तक अभियान में अधिक से अधिक बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण किया जाये एएनसी की ऐसी महिलाएं जो कि एनीमिक है, उन्हे स्वास्थ्य केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से आयरन सिप्रोज की दवाई लगाई जाये विकासखण्ड स्वास्थ्य अधिकारी प्रति सप्ताह अपने सेक्टर में अनिवार्य रूप से मैदानी अमले की बैठक लेकर टीकाकरण की समीक्षा करे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज