जिला संवाददाता लाइफ इंडिया शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात। भोगनीपुर कालपी रोड के मावर गांव के पास सवारी वापस ला रहे युवक की मैजिक पोल से टकराते हुए पलट गई जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया जिला अस्पताल अकबरपुर से कानपुर रेफर किया गया ।भोगनीपुर निवासी इस्तकार मैजिक चलाता है रात लगभग 3 बजे सवारी छोड़कर वापस आ रहा था जैसे ही मावर गांव के पास पहुंची मैजिक अनियंत्रित होकर पोल से टकराते हुए पलट गई जिससे वह दबाकर बुरी तरह घायल हो गया पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर हालत चिंताजनक होने के कारण कानपुर रेफर किया गया है ।भोगनीपुर कोतवाल अंजन सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।