लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ हुकम टीकम
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज विकासखण्ड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औबेदुल्लागंज में अब दांतों के उपचार की सुविधा प्रारंभ हो गई है। अब औबेदुल्लागंज सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के दंत रोगियों को उपचार हेतु भोपाल या अन्य निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। औबेदुल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डेंटल चेयर सहित अन्य उपकरण, तीन दंत चिकित्सकों की उपलब्धि के साथ 21 फरवरी से प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अमृता जीवने एवं अन्य दंत चिकित्सक डॉ अंशो पटेल, डॉ राजश्री रेवास्कर की उपस्थिति में सीनियर दंत चिकित्सक डॉ दयानिधि बरूआ द्वारा ग्राम इटायाकलां निवासी 17 वर्षीय दंत रोगी श्री शिवांग नागर के दांतों की जांच की गई और उनके एक खराब हुए दांत को निकालकर दंत उपचार किया गया। अब ऐसे सभी दंत रोगियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र औबेदुल्लागंज में दंत चिकित्सा की सतत् सुविधा तथा सेवाएं उपलब्ध रहेगी।