Live India24x7

आपसी रंजिश के कारण दो पक्षों में मारपीट युवक घायल 

जिला संवाददाता लाइव इंडिया शाहनवाज खान शानू 

 

कानपुर देहात भोगनीपुर देवराहट थाना क्षेत्र के सेलूहूपुर गांव में आपसी रंजिश के कारण खेत से घर आ रहा युवक का दूसरे पक्ष के बीच गाली गलौज होने लगी जब युवक ने मना किया तो तीनों ने मिलकर लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया घायल को पुलिस ने सरकारी अस्पताल पुखरायां भर्ती कराया है ।शेलहूपुर निवासी चंद्रशेखर ने बताया कि वह खेत से काम करके घर आ रहा था तभी रास्ते में अजय कुमार राजकुमार व पप्पू मिल गए और आपसी रंजिश के कारण गाली गलौज करने लगे जब गाली देने से करने मना किया तो तीनों ने मिलकर लाठी डंडों से पिटाई करते रहे जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया पीडित चंद्रशेखर ने देवराहट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में भर्ती कराया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज