Live India24x7

भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम और उल्लास से मनाई गई

धार ,ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा 

धार,दसाई मैं भगवान विश्वकर्मा के वंशज सुतार समाज द्वारा विश्वकर्मा जयंती 22 फ़रवरी को मनाई जिसमें भगवान विश्वकर्मा का चल समारोह निकाला गया और भगवान के मंदिर में महाआरती के बाद महा प्रसादी से भगवान को भोग लगाया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं बच्चे पुरूष सम्मिलित थे ज्ञात हो कि सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में विश्वकर्मा सुतार समाज के लोग क़रीब क़रीब 40 लाख के आस पास इनकी जनसंख्या है और वर्तमान में भाजपा सरकार के बनाने में भी इनका वोट महत्वपूर्ण रहा है केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना इस समाज को समर्पित योजना है देश के प्रधानमंत्री जी के विचारों में उक्त समाज का महत्व है इस समाज में उत्पन्न हुए व्यक्ति में वंशानुगत इंजीनियरिंग के गुण होते हैं क्योंकि यह समाज त्रेतायुग से कलियुग तक कला एवं निर्माण से जुड़ा हुआ समाज है त्रेतायुग में भगवान राम एवं रावण दोनों की निर्माण कार्य में मदद की द्वापर-युग में भगवान कृष्णा की नगरी बसाई ऐसा शास्त्र वर्णित समाज है वर्तमान में चंद्रमा मिशन हो या अयोध्या के राम मंदिर बनाने का लक्ष्य हो इस समाज ने राष्ट्र को हर समय गौरवान्वित किया लेकिन वर्तमान में संगठित नहीं होने के कारण समाज को ना तो प्रशासनिक , राजनीतिक ,सामाजिक कुछ भी भागीदारी नहीं मिली और राष्ट्र के विकास में सर्वाधिक भूमिका निभाने वाला समाज है सरकार को विश्वकर्मा सुतार समाज के युवाओं के पढ़ने के राज्य स्तर पर इंस्टिट्यूट बनाना चाहिए ताकि इस समाज के युवक युवतियां भी आगे बढ़ सके और राष्ट्र निर्माण में और अधिक भूमिका निभा सके ऐसा होना चाहिए जिसमें संघ लोक सेवा आयोग मेडिकल संबंधी तैयारी इंजीनियरिंग आदि की तैयारी कर सके क्योंकि यह समाज अत्यधिक ग़रीब समाज है जो पढ़ाई के महंगे ख़र्च नहीं कर सकता है मध्य प्रदेश सरकार को इस प्रतिभाशाली समाज के लिए ऐसा कोई क़दम उठाना चाहिए ताकि राष्ट्र निर्माण में और अधिक सहयोग कर सके उक्त जानकारी दिलीप शर्मा अमझेरा , बाबूलाल विश्वकर्मा दसाई, गोपाल विश्वकर्मा चिराखान,अंतिमपटेल(विश्वकर्मा) जालोदखेता, बाबूलाल विश्वकर्मा खाचरोदा,राजेश शर्मा कोद, संदीप विश्वकर्मा इंद्रावल,सुभाष विश्वकर्मा वणी, आदि अनेक समाज जन से प्राप्त हुई

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज