लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : दिनांक 22.02.2024 महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ द्वारा फ्री लीगल एड ( निःशुल्क विधिक सहायता) पोस्टर लांच/अनावरण किया गया है इस क्रम में दिनाँक 22.02.2024 को पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निर्देशन में नोडल राजपत्रित अधिकारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन/क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय अध्यक्षता में थाना पहाड़ी फ्री लीगल-एड (निःशुल्क विधिक सहायत) पोस्टर लांचिंग/अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय द्वारा थाना पहाड़ी के महिला हेल्प डेस्क में फ्री लीगल एड (निःशुल्क विधिक सहायता) पोस्टर लगाया गया । इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों के महिला हेल्प-डेस्क में भी फ्री लीगल एड (निःशुल्क विधिक सहायता) पोस्टर चस्पा किये गये भारत के संविधान के अनुछेद-93A, समाज के गरीब एवं कमजोर वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायत प्रदान करता है और सभी के लिये न्याय सुनिश्चित करता है इसके अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के अपराध में निःशुल्क विधिक सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नामित विधि परामर्शदाताओं से सम्पर्क किया जा सकता है । निःशुल्क विधिक सहायता के अन्तर्गत विधिक प्रक्रिया के अनेक चरणों से सम्बन्धित कतिपय सहायता उपलब्ध करायी जाती है, जैसे कानूनी कार्यों हेतु वकील की सुविधा, कोर्ट फील या अन्य कार्यों में लगने वाले व्यय हेतु, विधिक दस्तावेजों के अनुवाद सहित अपील आदि की सुविधा, पुलिस तथा कोर्ट में प्रचलित कानूनी कार्यवाहियों के बारे में जानकारी, कानूनी प्रक्रिया से जुड़े आदेश व अन्य दस्तावेजों की प्रतियां प्राप्त करने हेतु ,इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल, महिला आरक्षी माद्री तोमर महिला सेल पुलिस कार्यालय की टीम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।