अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
इंदौर 22 फरवरी, 2024
इंदौर जिले में उद्योग विहीन ग्रामों में उद्योग स्थापित करने की कार्रवाई तेजी से जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिये बड़ी संख्या में युवा आगे आ रहे है। देपालपुर क्षेत्र में उद्योग लगाने के इच्छुक युवाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 फरवरी को सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत के सभाकक्ष देपालपुर में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा युवाओं को उद्योग लगाने के लिये संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जायेगी। साथ ही उन्हें आर्थिक रूप मदद के संबंध में भी बताया जायेगा।