Live India24x7

जनपद पंचायत बदनावर के अधिकारियों ने बिना सहमति के सी. एम. हेल्पलाइन बंद कर दी ,चिराखान

 धार,ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर , चिराखान के नागरिकों द्वारा सी. एम. हेल्पलाइन पर अपनी समस्या के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसका निराकरण करने की जगह जनपद पंचायत बदनावर के अधिकारियों द्वारा बिना सहमति और बिना अनुमति सी. एम. हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत बंद कर दी गई और ऐसा बार – बार किया गया ग्रामवासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप जायसवाल, अरुण सिंह ठाकुर, राहुल पाटीदार आदि ने बताया कि हमारे द्वारा सी. एम. हेल्पलाइन पर हमारी समस्या के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसको जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बिना सहमति के हमारी शिकायत बंद करवाई और हमारे मोबाइल का नंबर भी लाँक करवा दिया गया ताकि हम दोबारा शिकायत दर्ज नहीं करवा सके इस संपूर्ण मामले में महत्वपूर्ण यह है कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिसको कानूनों और नियमों का पालन करना चाहिए वहाँ सी. एम. हेल्पलाइन अपनी मनमर्ज़ी से बंद कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री ने सख़्त निर्देश दिए हैं कि बिना संतुष्टि पूर्ण निराकरण सी. एम. हेल्पलाइन बंद नहीं किया जाए ऐसे निर्देश कलेक्टर महोदय द्वारा भी दिये गए हैं जबकि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शासन – प्रशासन ओर क़ानून का पालन नहीं किया जा रही है अगर बिना सहमति आम आदमी कोई काम कर दे तो यही क़ानून के पहरेदार उसको जेल भेजने से परहेज़ नहीं करते हैं ऐसे में संपूर्ण जनपद पंचायत के क्षेत्राधिकार की उन्यासी पंचायत कैसे चलती होगी सोचने वाला विषय हैं नेतागण और जनप्रतिनिधि अगर समय रहते ध्यान नहीं देंगे तो ऐसे अधिकारी संपूर्ण प्रशासन एवं सरकार की योजनाओं को बड़ा चुना लगाएंगे मुख्यमंत्री सी. एम. हेल्प लाइन का कोई महत्व नहीं रह जाता है और सरकार की जनहित नीति को बड़ा नुक़सान ऐसे अधिकारियों द्वारा पहुंचाया जाता है ऐसे शासकीय अधिकारियों के ख़िलाफ़ शासन और सरकार को सख़्त कार्रवाई करना चाहिए ताकि आम जनता को कोई अधिकारी परेशान ना कर सके।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज