Live India24x7

Search
Close this search box.

मुंबई के शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराग गुप्ता जानकीकुण्ड चिकित्सालय में देंगे अपनी निरंतर सेवाएंमुंबई के शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराग गुप्ता जानकीकुण्ड चिकित्सालय में देंगे अपनी निरंतर सेवाएं

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का होगा संपूर्ण ईलाज
चित्रकूट,: परम पूज्य संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के अंतर्गत संचालित जानकीकुण्ड चिकित्सालय में अब मुंबई के शिशु एवम बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग गुप्ता अपनी निरंतर सेवाएं देगे। श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर इलेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया की चित्रकूट क्षेत्र अभी चिकित्सा के क्षेत्र में अन्य जगहों की अपेक्षा काफी पीछे है। बच्चों के बीमार हो जाने पर लोगो को अपने बच्चो को बाहर ले जाना पड़ता है और बाहर लोगो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए श्री सदगुरू से संघ ट्रस्ट बोर्ड ने ये फैसला लिया कि यहां के क्षेत्र वासियों आम जनमानस को चिकित्सा के लिए कौन कौन सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं जिससे यहां के लोगो बाहर न जाना पड़े इसी को देखते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन,जनरल सर्जन गैनकोलाजिस्ट आदि के साथ साथ अब शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।आपको बता दे कि शिशु एवं बालरोग विषेज्ञ डा अनुराग गुप्ता अब जानकीकुंड चिकित्सालय में निरंतर अपनी सेवाएं देगे।बीमार होने पर जन्म से लेकर18 वर्ष तक के बच्चों को अब जल्दी बाहर नही ले जाना पड़ेगा अब बच्चो का संपूर्ण ईलाज जैसे बुखार,स्वास,दमा,झटके आना,बच्चो का कम विकास,दिमाग की समस्या, कम वजन,पीलिया, स्तनपान की समस्या,दिमागी बुखार , कम समय में जन्मे बच्चों की समस्या जैसे बीमारियों का ईलाज संभव है। शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ डा अनुराग गुप्ता के जनकीकुंड चिकित्सालय में निरंतर सेवाएं देने से चित्रकूट क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ होगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज