Live India24x7

अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल करेगा मुख्यमंत्री से भेंट- रामप्रकाश

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : प्रयागराज और कानपुर में वकीलों के साथ, घटना की निन्दा करते हुए अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल करेगा मुख्यमंत्री से भेंट- रामप्रकाश

चित्रकूट जिले के पहाड़ी में एडवोकेट काउंसिल के जिला प्रभारी रामप्रकाश पाण्डेय के आवास में एक बैठक बुलाई गई जिस पर बोलते हुए अधिवक्ता पाण्डेय ने कहा कि वकीलों के साथ कानपुर और प्रयागराज में पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जाना बेहद शर्मनाक है जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है चित्रकूट से पांच सदस्यीय वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के हित में जल्द से जल्द अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू किए जाने हेतु भेंट करेंगे तथा आल इंडिया बार काउंसिल के चेयरमैन से भी भेट करेगे वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द मिश्रा ने कहा कि काफी समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग काफी अरसे से लंबित है कुछ दिन पूर्व हापुड़ घटना के बाद शासन के बड़े अफसरों ने कहा था कि शासन ऐसी घटनाओं को देखते हुए जल्द से जल्द अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करेगा लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया अब लोकसभा चुनाव भी नजदीक है कुंवर रोहित सिंह ने भी कानपुर और प्रयागराज घटना की निन्दा किया है अनिल त्रिपाठी एडवोकेट ने कहा कि पुलिस डर तथा भय पैदा कर मनमाने तरीके से काम करना चाहती है विरोध करने पर ही ऐसी घटनाओं का अनावरण होता है बैठक में शामिल प्रमुख रूप से सुरेन्द्र पयासी, अरुण टाइगर, विकास निगम, विनीत पयासी, रामआसरे विश्वकर्मा, अनूप सिंह बघेल, आशीष शुक्ला, लवकुश गौतम, पंकज पाण्डेय, अजीत कुमार, अलौकिकानन्द मिश्रा, केके मिश्रा, लक्ष्मण कुशवाहा, कमलाकांत सहित आधा सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज