लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बरगढ़ व एसओजी चित्रकूट की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 07/2024 धारा 3/5क/8 गौ वध निवारण अधिनियम, मु0अ0सं0 57/2023 धारा 429 भादवि0 व धारा 3/5क/8 गौ वध निवारण अधिनियम के 03 अन्तर्राज्यीय गौकश एवं गौ-तस्करों को 02 अदद तमंचा, 04 अदद कारतूस, 04 अदद छूरा, 02 अदद लोहे की स्टील राड व 01 बाका एवं 01 अदद स्कार्पियों कार के साथ गिरफ्तार किया गया ।
दिनाँक 04.02.2024 को वादी सूबेदार कोल पुत्र गंगाप्रसाद कोल निवासी ग्राम महरजा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दी गयी कि मेरा 01 बैल (साड़) रंग सफेद व दादूलाल पुत्र मुन्नीलाल कोल निवासी उपरोक्त का 01 बैल रंग सफेद गांव के बाहर पेड़ के नीचे बंधे थे कोई अज्ञात व्यक्ति वहाँ से ले जाकर करीब 400 मीटर दूर महरजा जंगल में काट कर उसका मास ले गये जहाँ पर बैल(साड़) को काटे है । वहाँ पर बैल (साड़) की मुण्डी व कुछ मांस व खाल पड़ी है । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 07/2024 धारा 3/5क/8 गौ वध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ व प्रभारी एसओजी को गौ-वध का पर्दाफास करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये ।
आज दिनांक 27.02.2024 को जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी की महरजा जंगल में गोवंश काटे जाने की जो घटना है । उस घटना से सम्बन्धित अपराधी जो प्रयागराज की तरफ से आकर आज फिर जंगल की तरफ जाने वाले है यदि जल्दी किया जाए तो अपराधियों को पकड़ा जा सकता है । मुखबिर की सूचना पर थाना बरगढ़ पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चन्नाड की तरफ जाने वाली कच्ची सड़क थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट से एक स्कार्पियों कार रंग सफेद में सवार 03 बदमाशों को घेरा बन्दी व आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । पकड़े हुए व्यक्तियों से नाम व पता पूंछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम मोहम्मद फैजान पुत्र अब्दुल कय्यूम उम्र करीब 29 वर्ष निवासी अहमदपुर असरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज जिसकी जामा तलाशी से एक अदद तमन्चा 315 बोर व पहनी पैन्ट के दाहिनी जेब से दो अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजायज बरामद हुआ । दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद नैस पुत्र मोहम्मद इरफान उम्र 25 वर्ष निवासी खेढुवा थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज बताया जिसकी जामा तलाशी से एक अदद तमन्चा 12 बोर दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । तीसरे ने अपना नाम सद्दाम पुत्र मोहम्मद शकील निवासी मरियाडीह उम्र 28 वर्ष थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज बताया । जिसकी जामा तलाशी से जानवर काटने के 04 अदद छूरा, दो अदद राड स्टील बरामद हुआ । अभियुक्तगणों से बरामदा देशी तमन्चा कारतूस व छूरा बांका आदि के सम्बन्ध मे रखने का लाइसेन्स तलब किया गया तो दिखाने नही पाये और अपनी गलती की माफी मागने लगे । अभियक्तगणों का धारा 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है । तथा अभियुक्तगणों से बरामद स्कार्पियो वाहन संख्या यू0 पी0 60 एफ0 8806 के सम्बन्ध मे पुछा गया तो सभी लोगो ने संयुक्त रुप से बताया कि यह गाडी जिससे हम सभी भाग रहे है उन्ही में से इब्राहिम पुत्र हारुन निवासी हटवा असरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज की है जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर को चलानी ऐप मे डाल कर देखा गया तो उक्त नम्बर का पंजीकृत स्वामी प्रिंस कुमार चौरसिया पुत्र ओमप्रकाश चौरसिया निवासी मिड्डा फेंफना बलिया के नाम से पंजीकृत है,जो मोटर साइकिल सुपर स्पेल्डर का नम्बर है । चालान ऐप पर दिखायी दे रहा है । अभियुक्तगणों का यह कृत्य धारा 467/468/471 भादवि0 का दण्डनीय अपराध है । पकड़े गये व्यक्तियो से पूंछताछ की गयी तो इब्राहिम, जुनैद अहमद, अवधेश पासी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम सब गाय बैलो को इन हथियारो से काटकर उनका मांस इसी स्कार्पियो मे रखकर बेचने हेतू ले जाते है तथा सभी लोग बेचे हुए गौ मांस का पैसा आपस में बाट लेते है तथा अभियुक्तगणों ने बताया कि दिनाँक 03/04/2/2024 को हम सभी लोगो ने मिलकर दो बैल (साड़) को महरजा गाँव से बाड़ा से निकालकर साड़ो के गले मे रस्सी डालकर मारते पीटते हुए जंगल मे ले गये थे तथा सुनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से उनके पैर रस्सी से बांध कर उन्हे गिराकर काट दिये थे परन्तु गाँव का एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे देखकर हम लोग डर वश उन्हें उसी हालत मे छोड़कर भाग गये थे ।