Live India24x7

मंत्री श्री सिलावट के अथक प्रयासों से सांवेर क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल

अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

लगभग 75 करोड़ 50 लाख रुपये लागत की 85 किलोमीटर लम्बी 29 सड़कें स्वीकृत

इंदौर 27 फ़रवरी 2024
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के अथक प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र सांवेर को बड़ी सौगात मिली है। सांवेर क्षेत्र के लिए लगभग 75 करोड़ 50 लाख रूपये लागत की 85 किलोमीटर लम्बी 29 सड़कें स्वीकृत हुई हैं। अब सांवेर क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा। मंत्री श्री सिलावट ने उक्त सड़कों की स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह को सांवेर विधानसभा की ओर से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
श्री सिलावट ने कहा है कि इन सड़कों के जाल बनने से क्षेत्रीय नागरिकों के आवागमन में काफी सुविधा होगी। किसान अपनी उपज आसानी से मण्डी में ले जा सकेंगे। विद्यार्थियों को स्कूल कॉलेज आने-जाने में सुविधा होगी। बीमार व्यक्ति को आपात स्थिति में तुरंत इंदौर ले जाकर उपचार कराया जा सकेगा। लोगों के आवागमन में सुविधा के साथ-साथ धन एवं समय की भी बचत होगी। कई ऐसे कार्यों की सुविधा होगी जो सड़कों के अभाव के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। क्षेत्र में इतनी सड़कों की स्वीकृत मिलने पर ग्रामीणजनों में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीणजनों ने क्षेत्रीय विधायक एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट को धन्यवाद व्यक्त किया है।
इन सड़कों के लिए मिली स्वीकृति
सांवेर से शिप्रा मार्ग-16.92 किलोमीटर लागत 493.93 लाख रूपये, मुरादपुरा से मावलाखेड़ी लंबाई 2 किलोमीटर लागत 225 लाख रूपये, शहाणा से दर्जी कराडिया मार्ग लंबाई 3.50 किलोमीटर लागत 336 लाख रूपये, भांग्या सीसी रोड लंबाई 0.70 लागत 127 लाख, इंदौर उज्जैन मार्ग से प्रेमनगर से मुरादपुरा मार्ग लंबाई 3.90 किलोमीटर लागत 342 लाख, इंदौर उज्जैन रोड प्रेमनगर से सोलसिन्दा कटक्या रोड लंबाई 1.50 किलोमीटर लागत 188.59 लाख रूपये, किठोदा पहुंच मार्ग लंबाई 0.55 किलोमीटर लागत 91.34 लाख रूपये, मावलाखेड़ी से बधाना लंबाई 1 किलोमीटर लागत 125 लाख रूपये, उगमखेडी कजलाना से इंदौर उज्जैन मुख्य मार्ग 3.50 किलोमीटर लागत 333.66 लाख रूपये, राजोदा देवली लक्ष्मणखेडी मार्ग लंबाई 7 किलोमीटर लागत 674.32 लाख रूपये, बावलियाखुर्द आदिवासी बस्ती पहुंच मार्ग लंबाई 1.50 किलोमीटर लागत 181.19 लाख रूपये, लसुड़िया आनंद से सिंधी बरोदा 3 किलोमीटर लागत 230.41 लाख रूपये, मोरोदहाट से लसुडिया आनंद 3 किलोमीटर लागत 290 लाख रूपये, टाकुन से कमल्याखेडा मार्ग 1.20 किलोमीटर लागत 106.99 लाख रूपये, बालोदा टाकुन आंतरिक मार्ग 0.70 किलोमीटर लागत 110 लाख रूपये, पोटलोद से बलगारा लंबाई 3 किलोमीटर लागत 321.67 लाख रूपये, बालरिया रोड से थीराखेडी मार्ग लंबाई 4 किलोमीटर लागत 400 लाख रूपये, मांगलिया अर्निया से जम्बूडी सरवर मार्ग 3 किलोमीटर लागत 321.67 लाख रूपये, खामोद आंजना से खामोद खदान तक 2 किलोमीटर लागत 227.91 लाख रूपये, खलखला से चापड़ा मार्ग 3 किलोमीटर लागत 279.22 लाख रूपये, खामोद कमलिया से रेशन केन्द्र कमल्याखेड़ा मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर लागत 295.83 लाख रूपये, अर्जुन बरोदा से सिलोटिया मार्ग 3 किलोमीटर लागत 374.23 लाख रूपये, सिलोटिया से पलासिया मार्ग लंबाई 1.50 किलोमीटर लागत 230.58 लाख रूपये, शिप्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच मार्ग 0.40 किलोमीटर लागत 52.71 लाख रूपये, बरलाई इमलीवाडा से रेलवे स्टेशन तक एप्रोच रोड 0.65 किलोमीटर लागत 52 लाख रूपये, गुरान से तेजाजी मंदिर नई आबादी से ठेलकांकड तक लंबाई 1 किलोमीटर लागत 79.98 लाख रूपये, डकाच्या से सुल्लाखेड़ी मार्ग लंबाई 4 किलोमीटर लागत 372.98 लाख रूपये और कदवाली खुर्द से मण्डलावदा मार्ग लंबाई 5 किलोमीटर लागत 470 लाख रूपये शामिल हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज