लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में गुमशुदा एवं अपहृतों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में चौकी प्रभारी सरैयां तथा उनकी टीम द्वारा एक अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 20.01.2024 को वादिया द्वारा थाना मानिकपुर में सूचना दी थी कि उनकी नाबालिक पुत्री को अभियुक्त मोनू रैदास पुत्र श्रीकेशन रैदास निवासी हेला थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है । इस सूचना पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 07/2024 धारा 363 भादवि बनाम सोनू रैदास उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । अपहृता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चौकी प्रभारी सरैयां को निर्देशित किया गया था । चौकी प्रभारी सरैयां तथा उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये उपरोक्त मुकदमा से संम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त सोनू रैदास उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । अपहृता की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 366 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी । बाद विधिक कार्यवाही अपहृता को CWC के समक्ष परिजनों के सुपुर्द किया गया ।