अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
शाकिर शेख चंद्रावतीगंज संवादाता /चंद्रावतीगंज प्रभारी हीरालाल चौहान का ट्रांसफर होने के बाद सोमवार को नए थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह बघेल ने प्रभार संभाल लिया स्टाप के राधेश्याम परमार कैलाश प्रसाद मुक्ता भारद्वाज बालू सिंह सुजय मिश्रा अशोक चौहान नारायण सिंह ठाकुर अनुराग मकवाना नर्सिंग परमार कृष्णा मकवाना आदि ने उनका स्वागत किया