Live India24x7

मार पीट के आरोपी पति पर हुई एफ आई आर दर्ज

डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम -डोभी में ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहाँ पुलिस विभाग में पदस्थ पति के द्वारा ही पत्नी को मार पीट करने समेत दहेज़ मांगने के आरोप लगे है।पीड़िता से मिली जानकारी अनुसार, पीड़िता(आवेदिका) ससुराल डोभी में ननन्द तथा उनके बच्चों सहित निवासरत है,पीड़िता का आरोप है कि जब भी पति छुट्टी में आते है तब घर पर रह रही उनकी बहनों द्वारा उकसाया जाता है जिस वजह से पति के द्वारा मार पीट की जाती है।,25-2-2024 को पति काशीराम मार्को जो की आरक्षक के पद पर मंडला में पदस्थ है,उनके द्वारा गृह निवास डोभी में पत्नी(आवेदिका) के साथ मार पीट की गई पूर्व में भी कई बार मारपीट एवं जान से मारने का प्रयास किया गया पहले भी शहपुरा एवं मंडला पुलिस इस मामले में समझौता करवा चुकी है,किंतु पति में कोई सुधार नही आया,पति के द्वारा निरंतर मार पीट की जाती रही है 1.5 साल कि बच्ची सहित पत्नी (अतिथि शिक्षिका) को बुरी तरह शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया तथा रिश्तेदारो के साथ मिलकर प्राइवेट पार्ट में मारने का आरोप भी पीड़ित महिला के द्वारा लगाया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज