बदनावर ,महेंद्र जायसवाल
बदनावर ,कानवन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानवन के संकलन अधिकारी शिक्षक निरंजन कुमावत का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई कानवन के शिक्षक निरंजन कुमावत की संकलन अधिकारी (कलेक्टर प्रतिनिधि) के पद पर कलेक्टर द्वारा परीक्षा कार्य हेतु नियुक्ति की गई थी वे कानवन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर थे वे प्रति दिन की परीक्षा की कॉपी का संकलन कर थाने में जमा करते थे किंतु मंगलवार को कक्षा 12 वी की परीक्षा पूर्ण करवाकर कानवन थाने में कॉपी जमा करने गए थे साथ में गए प्रयोग शाला सहायक अभिषेक खराड़ी व भ्रत्य कृष्ण गोपाल दुबे
ने बताया की थाने में बोर्ड परीक्षा की कॉपी जमा करने के दौरान निरंजन कुमावत शिक्षक का अचानक से स्वास्थ्य थाने में ही बिगड़ गया वे उठ भी नही पाए जिस पर उन्हें तुरंत कानवन के शिक्षको द्वारा धार ले जाया गया जहां पर उन्हे मृत घोषित कर दिया गया गौरतलब है की शिक्षा जगत में वे 25 वर्ष से अधिक शिक्षण सेवाएँ देते हुए हो गए थे उनके द्वारा गरीब बच्चो को निः शुल्क शिक्षा प्रदान की कानवन सहित आस -पास के क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है शिक्षक निरंजन कुमावत अपनी सेवाओं के लिए हमेशा याद किए जाएंगे समस्त शिक्षक साथियों की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं