Live India24x7

एंकर – शहपुरा क्षेत्र के अम्हाई देवरी गांव में सामूहिक 10 शवों का हुआ अंतिम संस्कार

परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल, परिजन उक्त कार्यवाही की कर रही मांग

Vo- बड़झर घाट में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप वाहन से शहपुरा थाना अंतर्गत एक ही गांव अम्हाई देवरी निवासी 10 लोगों की मौत और 21 लोगों की घायल होने से गांव में मातम का माहौल है। लोग अपनों से बिछड़ कर चीख़ चीख कर रो रहे हैं। सभी 10 शव गांव लाए गए हैं। मौके पर मौजूद मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री संपत्तिया उइके, शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे,कलेक्टर विकास मिश्रा,एसपी अखिल पटेल सहित अन्य समाज के लोगों द्वारा सभी शव को एक साथ अंतिम संस्कार करने को लेकर सहमति बनाई गई इसके बाद सभी 10 शवो का एक साथ सामूहिक मिट्टी संस्कार किया गया

सामूहिक मिट्टी संस्कार के दौरान डिंडोरी जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद इसके साथ विधायक ओम प्रकाश धुर्वे पूर्व विधायक भूपेंद्र मरावी सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि व आसपास के गांव के ग्रामीण मौजूद रहे इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है

वहीं उक्त घटना पर मृतकों के परिजनों ने प्रशासनिक कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है परिजनों का कहना है कि घटना से संबंधित सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज