अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
शराबखोरी कर रहे लोगों पर की कारवाई , अवैध अहाता चलाने वालों में हड़कंप
सांवेर 29 फरवरी 2024 सांवेर नगर समेत क्षेत्र की तमाम शराब दुकानों के पास तो ढाबों , भोजनालय या रेस्टोरेंट की शक्ल में बेखौफ चल रहे अवैध अहातों और इंदौर – सांवेर मार्ग पर रेस्टोरेंटों और ढाबों में बेखौफ़ बेधड़क बैठकर शराब पीने के सुविधा मुहैया करवाने का गुरुवार को नवभारत में बड़ा खुलासा होने से सांवेर पुलिस अचानक हरकत में आई और शाम को कई अवैध अहातों और ढाबों पर ताबड़तोड़ धावा बोलकर पुलिस की सख्ती का प्रदर्शन किया .
गुरुवार की रात को सांवेर थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत सदल बल अचानक सांवेर नगर में फोरलेन बायपास की कुड़ाना रोड़ चौपाटी पर पहुंचे और वहां पर स्थित विदेशी शराब दुकान के समीप राजनीतिक संरक्षण में चल रहे अवैध अहाते पर दबिश दी . उनके साथ एसआई आशिक हुसैन , एएसआई दयाराम , आरक्षक पंकेशसिंह , कालूसिंह व जितेंद्र आदि की टीम थी . पुलिस दल ने चाहत नामक ढाबे साथ ही शराब दुकान के आसपास बैठकर शराबखोरी कर रहे लोगों को भी हड़काया और पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया .
थाना प्रभारी गेहलोत ने अपने दल के साथ चाहत ढाबे में शराबखोरी करने के लिए बनाकर रखे अलग अलग केबिनों की भी पड़ताल की और ढाबा बनाम अवैध अहाता चलाने वाले को भी हड़काया . पुलिस को इस ढाबे बनाम अवैध अहाते में पानी की बोतलें , खारमंजन , सिगरेट , डिस्पोजल ग्लास आदि सामग्री सजी हुई मिली जिससे यह स्वयमेव ही खुलासा हो गया कि यहाँ ये सुविधाएँ बैठकर पीने वालों से बाजार से कई गुना ज्यादा दाम लेकर मुहैया करवाई जा रही है . पुलिस ने इस अहाते के अलावा फोरलेन बायपास पर चलने वाले कृष्णा ढाबा , जम्मू एंड पंजाब ढाबा समेत अन्य ढाबों या रेस्टोरेंटों पर भी दबिश दी . पुलिस की इस छापामार कारवाई से समूचे इंदौर – सांवेर मार्ग पर चलने वाले उन तमाम ढाबों और अवैध अहाता संचालकों में हड़कंप मच गई है जिनमें शराबखोरी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है . गौरतलब है कि गुरुवार को नवभारत में बड़ी खबर के साथ सांवेर फोरलेन बायपास और पूरे सांवेर – इंदौर मार्ग पर चल रहे अवैध कार्यों का खुलासा किया गया था और उसी का असर था कि पुलिस ने गुरुवार रात को ताबड़तोड़ कारवाई कर अपनी मुस्तैदी दिखाई .
गुरुवार को की गई कारवाई पहली और आखिरी नहीं है , यदि आगे भी अवैध गतिविधियाँ नजर आई या शिकायत मिली तो ऐसी कारवाई सतत जारी रखी जाएगी . अवैध काम बिल्कुल बंद करवाए जाएँगे
कमलसिंह गेहलोत
नवागत थाना प्रभारी सांवेर