Live India24x7

विजयराघवगढ़ विधानसभा में हुए 17 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से जुड़े,विधायक संजय पाठक ने पूजन कर किया संवाद 97 कृषि ट्रांसफार्मर,24 सामुदायिक(मंगल )भवन सहित सड़क निर्माण ,सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक कटनी

कटनी  विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजयराघवगढ़ विधानसभा के 17करोड़ 61 लाख के विकास कार्यों के साथ ही प्रदेश की लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास वर्चुअल रूप से किया । इन विकास कार्यों में विधानसभा के गांव के खेतों के लिए 6 करोड़ 31 लाख लागत से 97 नवीन अतिरिक्त कृषि ट्रांसफार्मर की स्थापना,11 करोड़ 20 लाख से 43 सामुदायिक(मंगल )भवन का निर्माण होगा । इसके साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में सीसी रोड एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का भूमिपूजन हुआ कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संभोदित करते हुए श्री नरेंद्र मोदी ने कहा, MP की सभी लोकसभा सीटों को एक साथ लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं मिली हैं. ये परियोजनाएं MP के लोगों का जीवन आसान बनाएंगी, यहां निवेश और नौकरियों के नए अवसर बनाएंगी खेतों तक सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध होगी इन परियोजनाओं के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई.कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक श्री संजय पाठक ने कहा कि देवदूत प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के विकास की नयी गाथा लिखी जा रही है मध्यप्रदेश और देश निरंतर प्रगति कर रहा है हम विकसित भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है। मैंने विजयराघवगढ़ विधानसभा के हर खेत तक बिजली एवं पानी पहुंचाने का प्रण लिया है जिसके लिए खेतों में 400 से अधिक ट्रांसफॉर्मर लगाने का लक्ष्य रखा है इस कार्यकाल के दो महीनों में मैंने खेतों के लिए 6 करोड़ से अधिक लागत से 97 कृषि ट्रांसफार्मर स्वीकृत कराए है । 11 करोड़ के 43 सामुदायिक(मंगल)भवन भी स्वीकृत होकर आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल भूमिपूजन कर दिया है। इन सुव्यवस्थित मंगल भवनों के निर्माण के बाद गांव में बेटियों के विवाह में जगह को लेकर होने वाली परेशानी से ग्रामवासियों को निजात मिलेगी मैं क्षेत्र को विकास कार्य प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी एवं सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा जी को क्षेत्रवासियों की तरफ से धन्यवाद आभार देता हूं। क्षेत्र में पर्यटन के लिए कुनिया के बाण सागर जलभराव क्षेत्र में 5 करोड़ के क्रूज सहित अन्य सुविधाओं के लिए भी योजना स्वीकृत हुई है कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री श्री सतीश तिवारी, श्री पीयूष अग्रवाल,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल, सुधा जायसवाल,उदयराज सिंह चौहान,श्री राजेश गर्ग, मंडल अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा , श्री प्रमोद सोनी,श्री शिवगोपाल चतुर्वेदी,श्री रंगलाल पटेल,श्रीमती शालनी सोनी,श्री लालजी मिश्रा,श्री उत्तम शर्मा, एसडीएम श्री महेश मडलोई, मानोहर बिझवार सहित प्रशासनिक अधिकारियों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज