धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार एक मार्च 2024/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित दो दिवसीय ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024’ में आज सिंगल क्लिक के माध्यम से विभिन्न इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र जेतापुर पलासिया की मेसर्स कशिदा अपेरल प्रा.लि., मेसर्स सीड अपेरल प्रा.लि., मेसर्स एस.आर.एफ.लि., स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क पीथमपुर की मेसर्स गुफिक बायोसाईंस प्रा.लि, मेसर्स शिवानी डिटर्जेण्ट प्रा.लि और औद्योगिक क्षेत्र उज्जैनी की मेसर्स एमेक्सोर फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लि. शामिल हैं। उक्त पीथमपुर में अयोजित कार्यक्रमों में धार विधायक नीना वर्मा, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह और जैतापुर में अयोजित कार्यक्रम में धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर मौजूद रहे।