धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार 1 मार्च 2024/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 2 मार्च को स्थानीय पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 28 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे ,जिसकी लागत 291.57 करोड़ रूपए है। इसी तरह विभिन्न विभागों के 14 कार्यों का लोकार्पण करेंगे जिसकी लागत 11.28 करोड़ रूपए है। इस प्रकार वे कुल 42 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेगे जिसकी कुल लागत 302.85 करोड़ रूपए होगी। उनके द्वारा केन्द्र तथा राज्य शासन की कुल 12 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में प्रदेश के 1 लाख 29 हजार 544 हितग्राहियों को 7.77 करोड रूपए का अंतरण किया जाएगा । प्रदेश के बैगा, भारिया एवं सहरिया जनजाति समुदाय के 2, लाख 2 हजार 888 हितग्राहियों को आहार अनुदान राशि 30.43 करोड़ रूपए का किया जाएगा । इसी तरह प्रधानमंत्री आदि ग्राम आवास योजना के 1634 कार्यों के 136.35 करोड़ रूपए का अंतरण किया जाएगा। इस प्रकार प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा कार्यक्रम में भूमिपूजन, लोकार्पण तथा विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं में 476.98 करोड़ रूपए का अंतरण एवं कार्य जनता को समर्पित किया जाएगा।