संवाददाता, अनमोल राठौर
नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के आगामी लोकसभा निर्वाचन के परिपेक्ष्य में निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत वृत्त पिपरिया मे पचमढ़ी मे आयोजित महाशिवरात्रि मेला क्षेत्रो एवं इटारसी तिखड़ जमानी, मेला क्षेत्र, सुखतावा नदी किनारे आबकारी इटारसी की कार्रवाई में मे आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा मेला स्थल एवं क्षेत्र के संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्यवाही कुल 136 लीटर हाथभट्टी शराब एवं कुल 1450 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया जप्त कर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 08 प्रकरण पंजीबद्ध किए गये | जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 172200/- है | आज की कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक माहौरे,आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार नीलेश पंवार आरक्षक कैलाश अखंडे नगर सैनिक भैयालाल पटेल का सराहनीय योगदान रहा | आबकारी दल द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी |

Author: liveindia24x7



