Live India24x7

स्वच्छता ग्रीन लीफ के अंतर्गत सोहागपुर ओर पिपरिया में बैठक हुई संपन्न

संवाददाता, अनमोल राठौर

नर्मदापुरम जिले में स्वच्छता ग्रीन लीफ के अंतर्गत लगातार बैठकों का शिलशिला जारी सोहागपुर ओर पिपरिया जनपद पंचायत के सभागृह में आतिथ्य सुविधाओं की रेटिंग प्रणाली कार्यक्रम के अंतर्गत होटल/रिसोर्ट/होमस्टे/छात्रावास/शादी के गार्डन इत्यादि संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई मढ़ई स्थित मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के रिसोर्ट बाइसन को देश का पहला फाइव लीफ रेटिंग मान्यता प्रमाण पत्र कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा प्रदान भी किया जा चुका है ।
मिशन संचालक, राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भोपाल के निर्देशानुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान से देश में आतिथ्य सुविधा जैसे रिसोर्ट, होमस्टे, धर्मशाला इत्यादि में सुविधाओं के लिये स्वच्छता ‘ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम’ का शुभारंभ किया है जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ ग्रीन लीफ रेटिंग जारी की जाती है इसमें संबंधित रिसोर्ट, होटल व अन्य संस्थानों द्वारा स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों पर अपना स्वयं ऑकलन कर आवेदन प्रस्तुत किया जाता है इनके द्वारा घोषित स्वच्छता के मापदंडों का सत्यापन एसडीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाता है जिसके आधार पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लीफ 1 से लेकर लीफ 5 तक की रेटिंग दी जाती है।

सोहागपुर ओर पिपरिया के जनपद पंचायत बैठक में अनुविभागीय अधिकारी ब्रजेन्द्र रावत ,जनपद पंचायत सीईओ संजय कुमार , जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद से पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर,जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रीति बरकड़े ब्लाक समन्वयक स्वदेश प्रजापति, पिपरिया ब्लाक समन्यवक दीपिका लाहौरिया एवं जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले संस्थानों के संचालक एवं क्षेत्र के प्रतिनिधि सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे।

बैठक कर स्व मूल्यांकन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु बताया गया है जिसकी अध्यक्षता जिससे कि विकास खण्ड एवं जिला स्तर से निरीक्षण कर संस्थानों को रेटिंग दी जा सके।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज