धार ,ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
बदनावर , बिडवाल शिक्षा जगत में लगातार नवाचार के माध्यम से बदलाव किया जा रहा है ऐसे में सस्ती और सभी को शिक्षा मिल सके इस महत्वपूर्ण बिंदु का ध्यान शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत लोग नहीं रखते हैं लेकिन टीम केमेलिया के शिक्षकों ने एक नई पहचान और शुरुआत की ताकि ग़रीब वंचित को शिक्षा का प्रकाश प्राप्त हो सके और समाज के विकास में बराबरी की भागीदारी प्राप्त कर सके सभी को न्यायोचित शिक्षा आसानी से प्राप्त हो सके इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर प्रगति एकेडमी द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और काफ़ी हद तक सफलता की ऊंचाईयों को प्राप्त कर रही है एकेडमी द्वारा 9 मार्च शाम को अपने शिक्षा सत्र के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया इसमें विद्यालय द्वारा ,शुरुवात एक बदलाव की, थीम के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें ,सरस्वती वंदना, ब्राज़ील, एक चिड़िया, रंग दे बसंती,बिहू, अमूल मंथन, जय हो, इंडिया वाले, केसरी के लाल, क्लासिकल डान्स, मराठी डान्स, बाबी डान्स, मोबाइल साइड इफेक्ट, सर पर हिमालय, आदिवासी ट्राइबल, होली, तूनक तूनक पंजाबी, एंबर से तोड़ा, राम आएंगे, एवं आभार प्रदर्शन, ऐसी अनेक प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गई जिसमें बच्चों के माता पिता एवं बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुआ एवं कार्यक्रम का आनंद लिया इस अवसर पर सम्पूर्ण प्रगति एकेडमी स्टॉप उपस्थित था सभी को लाइव इंडिया की ओर से बच्चों एवं शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं