Live India24x7

Search
Close this search box.

मूंगफली एवं सोयाबीन तेल की गुणवत्ता में संदेह पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की प्रभावी कार्यवाही

अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंडिया

लगभग 8 लाख रुपए कीमत की 5174 लीटर तेल जप्त

 

इंदौर 10 मार्च, 2024

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन एवं अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा शनिवार रात शहर के पालदा क्षेत्र पर नमूना एवं निरीक्षण की कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा पालदा स्थित फर्म अथर्व इंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर मानव उपभोग हेतु विक्रयार्थ फॉर्म के द्वारा तैयार किए जा रहे सोया स्टार रिफाइंड सोयाबीन तेल, पंखिड़ा ब्रांड मूंगफली तेल नाम से मूंगफली एवं सोयाबीन तेल के पैकिंग का कार्य किया जा रहा था। उक्त तेल की गुणवत्ता में संदेह के आधार पर उक्त दोनों ब्रांड के नमूने लिए गए। साथ ही परिसर में संग्रहित सोयाबीन तेल का लूज नमूना भी जांच हेतु लिया गया एवं संदेह के आधार पर उक्त दोनों ब्रांडों के तेल के स्टॉक को जप्त किया गया। जो लगभग 5174 लीटर है जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए हैं। बताया गया कि मौके पर पाई गई अनियमितताओं को लेकर सुधार हेतु सूचना नोटिस जारी किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त पालदा स्थित एक अन्य फर्म सांवरिया इंडस्ट्रीज से अंगूर ब्रांड सोयाबीन तेल एवं लूज सोयाबीन तेल के कुल दो नमूने गुणवत्ता परीक्षण हेतु लिए गए हैं। सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की ओर भेजा जा रहा है, जिनकी रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7