Live India24x7

प्रधानमंत्री जी द्वारा लखपति दीदी इनिशिएटिव लॉन्च किया

   धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 11 मार्च 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को स्व सहायता समूह की 3 करोड सदस्यों को लखपति बनाये जाने के लिए लखपति दीदी इनिशिएटिव कार्यक्रम लॉन्च किया गया। जिला स्तर पर यह कार्यक्रम एनआईसी कक्ष में स्व सहायता समूह की 45 लखपति दीदीयों एवं आजीविका मिशन स्टॉफ को वर्चुअल दिखाया एवं सुनाया गया।  कार्यक्रम में विधायक श्रीमती नीना वर्मा, श्रीमती कुसुम सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
जिला परियोजना प्रबंधक म. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया कि कार्यक्रम में केश क्रेडिट लिमिट के रूप में 77 समूहों को 3 करोड 2 लाख 50 हजार राशि का चेक समूह की दीदीयों को वितरित किये गये एवं 580 स्व सहायता समूहों को चक्रिय कोष राशि  1 करोड 16 लाख रूपये का वितरण किया गया। इसके साथ ही व्यक्तिगत ऋण (स्टार सखी स्कीम) अतंर्गत 3 हितग्राहियों को राशि  3 लाख रूपये का वितरण किया गया। संकुल स्तरीय संगठनों के द्वारा लखपति दीदीयों को कार्यक्रम में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले के साथ समस्त विकासखंड स्तरों पर भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 8559 स्व सहायता समूहों के सदस्यों को वेब कास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया जाकर लखपति दीदीयों को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7