लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण और भयमुक्त सम्पन्न कराए जाने हेतु थानाध्यक्ष मारकुण्डी मनीष कुमार एवं थाना मारकुण्डी पुलिस बल द्वारा एस0एस0बी फोर्स के जवानों के साथ थाना मारकुण्डी क्षेत्र के कस्बा मारकुण्डी, छेरिया खुर्द, डोडामाफी, बड़ा कोलान, टिकरिया गांव, टिकरिया रेलवे स्टेशन, इटवां डुडैला, मनगवां एवं बगरहा अन्तर्गत मतदान केन्द्रो में एरिया डोमिनेशन कर आम जनता को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु आश्वस्त किया गया।