Live India24x7

आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण और भयमुक्त सम्पन्न कराए जाने हेतु थानाध्यक्ष मारकुण्डी के नेतृत्व में थाना मारकुण्डी में एस0एस0बी फोर्स के जवानों के साथ एरिया डोमिनेशन किया गया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण और भयमुक्त सम्पन्न कराए जाने हेतु थानाध्यक्ष मारकुण्डी मनीष कुमार एवं थाना मारकुण्डी पुलिस बल द्वारा एस0एस0बी फोर्स के जवानों के साथ थाना मारकुण्डी क्षेत्र के कस्बा मारकुण्डी, छेरिया खुर्द, डोडामाफी, बड़ा कोलान, टिकरिया गांव, टिकरिया रेलवे स्टेशन, इटवां डुडैला, मनगवां एवं बगरहा अन्तर्गत मतदान केन्द्रो में एरिया डोमिनेशन कर आम जनता को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु आश्वस्त किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज