Live India24x7

आर्श गुरुकुल बी टी आई नर्मदापुरम में आर्य छात्रों का दृष्टि परीक्षण हुआ।

संवाददाता अनमोल राठौर

राष्ट्रीय दृष्टिहिनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत म प्र स्वास्थ्य विभाग के नवीन दिशानिर्देशों के तहत् आर्श गुरुकुल महाविद्यालय(पंतजलि विश्वविद्यालय) बी टी आई स्थित आश्रम में स्वामी ऋतस्पति परीवराजक निदेशक कुलपति की अनुमति से एवं आचार्य दिपक शास्त्री के सहयोग से 90 आर्य ऋषि विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण विलास कुमार नीले स्वास्थ्य विभाग नर्मदापुरम द्वारा किया गया जिसमें दो छात्रों को दृष्टि दोष पाया गया। जिन्हें निशुल्क चश्मा प्रदाय किया जाएगा।

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज