अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
(भारतीय जनता पार्टी विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ की बैठक संपन्न)
सांवेर /भारतीय जनता पार्टी प्रकाश सोनकर मंडल सांवेर अध्यक्ष सुमेरसिंह जी सोलंकी एवं महामंत्री व नगर परिषद अध्यक्ष संदीप जी चंगेड़िया ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सांवेर विधानसभा के मुख्य चुनाव कार्यालय का सुभारंभ राज्यसभा सांसद व लोकसभा इंदौर प्रभारी श्री सुमेरसिंह जी सोलंकी,कैबिनेट मंत्री माननीय श्री तुलसीराम जी सिलावट भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चिंटू जी वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया साथ ही इस अवसर पर विधानसभा स्तरीय बैठक में जिला पदाधिकारी जनप्रतिनिधि,मंडल पदाधिकारी,शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक बूथ अध्यक्ष पन्ना समतिति के कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में मार्ग दर्शन दिया जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की काम करने वालो को भाजपा हमेशा मोका देती है पिछली पंक्ति वाला कब प्रथम पंक्ति में खड़ा हो जाता है पता नही चलता साथ ही संगठन में काम करने वालो को स्थान मिलता है वही कैबिनेट मंत्री सिलावट जी ने कहा की आजीवन सांवेर के एक एक जन मानस के लिए मेरी रक्त की एक एक बूंद हाजिर है लोकसभा चुनाव में सांवेर विधानसभा से एक लाख से अधिक मतो से विजय श्री दिलाने का संकल्प दिलाया वही लोकसभा प्रभारी सुमेरसिंह सोलंकी जी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बार बार की पार्टी की बैठक से कार्यकर्ता उबना नही चाहिए काम करते रहना ही कार्यकर्ता की प्रवृति होती है भाजपा हमेशा काम करने वालो का सम्मान करती है सोलंकी ने सांवेर से एक लाख पार का वचन भी लिया साथ ही कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में फिर मोदी सरकार और चार सौ पर का संकल्प दिलाया इस अवसर पर भाजपा लोकसभा संयोजक रवि रावलिया,जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश जी मालवीय,प्रदेश कार्यसमिति सद्स्य सुभाष जी चौधरी,हुकूमसिंह जी सांकला,जिला उपाध्यक्ष भारत जी सिंह चौहन,दिलीपजी चौधरी,विधानसभा प्रभारी अंतर दयाल जी,जनपद अध्यक्ष रामकन्या मानसिंह जी चौहान,विश्वजीतसिंह कान्हा जी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जी अंजना,सुधीर जी भाजनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पधाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
फोटो कार्यालय के सुभारम्भ का एवं कार्यकर्ताओं की बैठक का