संवाददाता, अनमोल राठौर
नर्मदापुरम जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 आदर्श आचारसंहिता लागू होते ही कलेक्टर जिला नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना द्वारा जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन अवधि में अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण रोकथाम एवं जिले में संचालित मदिरा दुकानो के नियमानुसार संचालन हेतु जिले की चारो विधानसभा नर्मदापुरम , सिवनीमालवा, सुहागपुर, पिपरिया में 04 विशेष आबकारी उडनदस्ता दलों का गठन किया गया जो निरतंर अवैध शराब की सूचनाओ पर तवरित कार्यवाही एवं आबकारी केंद्रों पर सतत नियंत्रण रखेगे गत विधानसभा निर्वाचन 2023 की अवधि में गठित आबकारी उडनदस्ता टीमों द्वारा जिले अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 4963 लीटर अवैध शराब एवं 74920 लीटर महुआ लहान जप्त किया गया कुल 447 प्रकरण कायम किए जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 85 लाख रुपये एवं आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टि गत रखते हुए आबकारी उडनदस्ता टीमों द्वारा अवैध शराब की सूचनाओ पर कार्यवाही प्रारंभकर दी गई है
आबकारी विभाग नर्मदापुरम द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में संचालित लायसेंसी मदिरा दुकानो पर मतदाता जागरूकता हेतु फ्लेक्स/बेनर लगवाए गए