Live India24x7

जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने वाल्मीकि आश्रम लालपुर में बन रहे पर्यटन सुविधा केंद्र, वाल्मीकि सांस्कृतिक केंद्र, शौचालय, बस स्टॉप एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल को निर्देश दिए की निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए जो शासन द्वारा समय सीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाए, तथा जब पिलर आदि की कास्टिंग कराई जाए तो उसमें अवर अभियंता एवं ठेकेदार के तकनीकी व्यक्ति अवश्य रहना चाहिए, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि अगर वन विभाग का ठेकेदार पर्यटन के कार्यों में रुचि नहीं ले रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही कराए तथा मुख्य गेट का निर्माण कार्य कराया जाए उप जिलाधिकारी मानिकपुर पंकज वर्मा को निर्देश दिए कि जो वाल्मीकि आश्रम के मुख्य गेट के अगल-बगल अतिक्रमण है उसको तत्काल हटवाए ग्राम प्रधान बगरेही से कहा कि मंदिर के आसपास प्रतिदिन साफ सफाई अवश्य कराई जाए ताकि यहां पर गंदगी न रहे, इसके बाद जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह में सभी कमरों के सुनदरीकरण कार्य को देखा तथा वरहा हनुमान मंदिर के पास गेट निर्माण का निरीक्षण किया उन्होंने कार्यवाही संस्था यूपीपीसीएल को निर्देश दिए की क्लेडिंग का कार्य तेजी से कार्य कराया जाए, लाइटिंग अच्छी तरह से कराया जाए टीन शेड की रंगाई पुताई कराई जाए उन्होंने उप जिलाधिकारी कर्वी से कहा कि यहां पर शौचालय एवं बोरिंग के लिए जगह चिन्हित कर उपलब्ध कराए , तत्पश्चात जिलाधिकारी ने यूपीटी चौराहा के सुंदरीकरण एवं रामघाट के सुंदरीकरण का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल कुलदीप सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, सहायक अभियंता यूपीपीसीएल सुनील कुमार कनौजिया, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7