Live India24x7

निर्वाचन प्रशिक्षण से अनुपस्थित 6 कर्मचारी हुए निलंबित

 बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट

बड़वानी 19 मार्च 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर 18 मार्च को जिले की चारों विधानसभा स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित 6 कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा सेंधवा में आयोजित प्रशिक्षण से अनुपस्थित स्थाईकर्मी वन विभाग श्री आशाराम शंकर को तथा उपयंत्री श्री भीलू चौहान को, विधानसभा राजपुर में आयोजित प्रशिक्षण से बिना सूचना के अनुपस्थित हेण्डपंप टेक्निशियन पीएचई श्री ओमकारसिंह चौहान एवं वार्डबाय श्री अनिल वर्मा को, विधानसभा पानसेमल में आयोजित प्रशिक्षण से अनुपस्थित सहायक अध्यापक श्री रामसिंह सोलंकी को तथा विधानसभा बड़वानी में आयोजित प्रशिक्षण से अनुपस्थित वार्ड बाय श्री राजू अमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज