Live India24x7

उड़नदस्ता टीम द्वारा सेजवाया इकाई का आकस्मिक निरीक्षण

धार , ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार 20 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के  निर्देशन में  उड़नदस्ता टीम  के सहायक जिला आबकारी अधिकारी अवधेश पांडे , उपनिरीक्षक श्री दविंदर हुड़्डा एवं स्टॉफ के द्वारा ग्रेट गेलियन वेंचर्स लिमिटेड सेजवाया धार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  इस दौरान ईकाई की अलग अलग यूनिट्स का निरीक्षण किया गया। जिसमे ईकाई में कार्यरत सीसीटीवी कैमरा एवं स्कन्ध रजिस्टर निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया गया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7