Live India24x7

Search
Close this search box.

विश्व गौरैया दिवस पर किया गया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।

जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात 20 मार्च को वन विभाग कानपुर देहात द्वारा सदर तहसील के जैनपुर सी.एच.एस इंटर कॉलेज में विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यकापिका वविता सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे मौजूद प्रभागीय वनाधिकारी ए.के. द्विवेदी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गौरैया एवं अन्य पशु पक्षियों के प्रति जागरूक करते हुए कहा की पर्यावरण संतुलन बनाये रखने मे पशु पक्षियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है जिसका संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है ।रासायनिक खेती से निरंतर हमारी उपजाऊ मिट्टी प्रदूषित होती जा रही है जिससे वन्य जीव प्रभावित हो रहे हैं इनका संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है ।
कार्यक्रम में मौजूद सह जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने समस्त छात्र-छात्राओं को वन्यजीवों एवं उनके महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई जिसमें सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्रा को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक जिला परियोजना अधिकारी विवेक कुमार सैनी द्वारा सभी छात्राओं को गौरैया के साथ साथ अन्य पशु पक्षी एवं जलीय जीवो के प्रति जागरूक करते हुए कहा जो गौरैया मनुष्य के सबसे करीब रहती थी आज बो नदियों के किनारे व जंगलों मे देखी जा रही है क्योंकि शहरो और गाँवो मे लोग पक्के मकानो मे रहने लगे और गौरैया जैसी चिड़ियों को घोसला बनाने की जगह नही मिलती और मिलती भी है तो अन्य बड़े
पक्षी उन्हें नष्ट कर देते हैं यह अत्यंत विचरणीय विषय है ।अतः इन पक्षियों के संरक्षण हेतु अपने-अपने घरों में घोसला लगाये तथा गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने- अपने घरों की छतो पर पक्षियों को पीने हेतु पानी की व्यवस्था जरूर करे।
कार्यक्रम मे मौजूद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शिल्पी निगम द्वारा विद्यालय मे उपस्थिति सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए गौरैया संरक्षण के साथ साथ अन्य पंछियों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया ।
अंत मे प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा गौरैया घोंसला को विधायलय की प्रधानाध्यापिका को भेट किया। गौरैया दिवस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ में पुष्पेंद्र यादव, ,शिवांकित, पूनम सिंह, मंजू यादव, विवेक यादव, अन्नता ,इत्यादि लोग मौजूद रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7