Live India24x7

आगामी त्योहारों को शान्तिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की शान्ति समिति की बैठक, दिये निर्देश

जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात 20 मार्च 2024

आगामी त्योहारों को शान्तिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में कुल 1825 स्थानों पर होलिका दहन होगा, तहसील/थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठक की जा चुकी है। बैठक के दौरान मिली शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में सभी सभ्रान्त व्यक्ति/धर्मगुरू, अपनी गतिविधियॉ मा0 आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुरूप संचालित करें। उन्होंने सभी एसडीएम व क्षेत्राक्षिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील स्थलों का लगातार भ्रमण करें तथा वहां से सम्बन्धित सुझाव, शिकायतों का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दृष्टिगत रोस्टर के अनुरूप निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, पेयजल आदि की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु डीपीआरओ व अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी एसओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहे, किसी भी अवैध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही करे। उन्होंने सभी धर्मगुरूओं/सम्भ्रान्त नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने समुदाय के लोगों को जागरूक करें, कि वे किसी ऐसी गतिविधि शामिल न हो, जो आपत्तिजनक हो। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल का उपयोग चुनावी भाषण के लिए नही किया जायेगा। उन्होंने अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी थानों में अग्निशमन यंत्रों को पूरी तैयारी के साथ तैनात रखे, जिससे किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल नियंत्रण स्थापित किया जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि सभी बीट आरक्षी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहेंगे, उन्होंने सभी एसओ को निर्देशित किया कि अपने थाने के त्योहार रजिस्टर का अध्ययन कर ले, यदि पूर्व में किसी स्थान पर कोई अप्रिय घटना घटी हो तो वहां पर विशेष सर्तकता बरते। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के डी0जे0 मालिको के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे दे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित राठौर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, एसओ व सभी समुदाय के धर्मगुरू, सम्भ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7