Live India24x7

Search
Close this search box.

इंद्रावल चिराखान वाय भावलापडा ,गुवालरुडी ,पिपलीपडा ,बामनियापडा मार्गों पर डामरीकरण किया जा रहा है।

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर ।इंद्रावल चिराखान मार्ग पर डामरीकरण कार्य चालू हो गया है,जिसमें पीपली पाड़ा से इंद्रावल तक डामरीकरण कार्य 90 पर्सेंट पूरा हो गया है,यह रोड भावलापडा,गुवालरुडी, पिपलीपाडा,बामनियापाडा के लिए महत्वपूर्ण है साधारणत: अगर कहें तो यह रोड़ किसी जीवनरेखा से कम नहीं है क़रीब- क़रीब आठ किलोमीटर मार्ग का निर्माण किया जाना है, इस संबंध में रोड निर्माण कंपनी के ठेकेदार से बात करने पर उन्होंने बताया कि रोड को गुणवत्ता के साथ में बनाया जा रहा है हमें बामनियापड़ा चिराखान के नागरिकों से भी आगे सहयोग की अपेक्षा है ताकि निश्चित समय सीमा में मार्ग को गुणवत्तापूर्ण तरीक़े से बनाया जा सके भावलापडा मे जब लोगो से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 70 वर्ष में हमें डामरीकृत सड़क मिली है तो अच्छा लगता है ठेकेदार द्वारा रोड में पूरी -पूरी गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज