Live India24x7

Search
Close this search box.

राजपुर में श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

जिला संवाददाता लाइफ इंडिया शाहनवाज खान शानू

 

कानपुर देहात राजपुरकस्बे के मुखर्जी नगर में गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर महिलाओं ने कस्बे में कलशयात्रा निकाली। कस्बे में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा का स्वागत किया।

मुखर्जी नगर में गुरुवार सुबह श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वृंदावन से आए कथावाचक पंडित श्याम जी भैया ने विधि विधान से पूजा की। कथावाचक ने पहले दिन श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का सार बताया। उन्होंने कहा कि इंसान को अपना कर्म करना चाहिए। इससे पूर्व महिलाओं की कलशयात्रा कस्बे में कलश यात्रा निकाली भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किए महिलाओं ने कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण किया। आयोजक ऊर्वीदत्त उपाध्याय ने बताया कि सात दिवसीय कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस दौरान गौ रक्षा दल के प्रदेश महासचिव दिनेश चंद्र मिश्रा, देवेंद्र कटियार,सोनी उपाध्याय, शखिल दत्त उपाध्याय, सरिता तिवारी राजू उपाध्याय, मानू उपाध्याय पिंकू उपाध्याय अजय शुक्ला सभासद दीपक मिश्रा, एवं सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज