लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधों की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में भोली-भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले 10 अभियुक्तों के विरूद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह* द्वारा अभियुक्त 1. रज्जू पुत्र पुरूषोत्तम 2. धर्मेन्द्र् सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र हीरा सिंह 3. विकास सिंह पुत्र नरेन्द्र निवासीगण गढ़चपा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 4. नत्थू तिवारी पुत्र सत्यनारायण निवासी छिरिहाई 5. भोला पुत्र नथुवा निवासी कहारन पुरवा मजरा हुनवा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश मौर्य* द्वारा अभियुक्त 1.पंकज आदिवासी पुत्र ननकउ 2. शनि आदिवासी पुत्र फदाली निवासी विनोबा नगर थाना बरगढ़ 3. रमेश पुत्र धनश्याम निवासी कोल मजरा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी* द्वारा अभियुक्त 1. समीर उर्फ मुसुवा पुत्र नत्थू निवासी गडौली 2. पप्पू पुत्र बाबू निषाद निवासी पिलखनी थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट के विरूद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।

Author: liveindia24x7



