Live India24x7

Search
Close this search box.

विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान अप्रैल 2024 का हुआ उद्घघाटन

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट। जनपद में आज दिनांक 01.04.2024 को विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान अप्रैल 2024 का उद्घघाटन मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट अमृतपाल कौर द्वारा संचारी रोग से रोकथाम व बचाव हेतु शपथ ग्रहण कराकर व स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों,सफाई वाहनों आदि की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान का प्रथम चरण जनपद चित्रकूट में दिनांक 1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक चलाया जाना प्रस्तावित है। जिसमें विभिन्न विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न गतिविधियां जैसे झाड़ियां की कटाई, नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओ का छिड़काव,जनजागरूकता आदि संपादित करेंगे। समस्त विभागों द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए शासन द्वारा दी गई गाइड लाइन में दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने अपने कार्य व दायित्वों का पालन किया जाएगा ।दस्तक अभियान दिनांक 10 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां घर घर जाकर बुखार के रोगियों, क्षयरोग के लक्षण वाले व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों आदि की जानकारियां एकत्र करेंगी। दस्तक अभियान में घर घर भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा घर के प्रत्येक सदस्य की आभा आईडी बनाने का भी कार्य किया जाएगा। उद्घघाटन समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०भूपेश द्विवेदी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टरबॉर्न डॉ०गंगाराम रतमेले,समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह,सहायक मलेरिया अधिकारी आर०के०सिंह,वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास,मलेरिया निरीक्षक ज्योति सिंह,प्रगति चंदेल,जयशंकर गुप्ता,जिला मलेरिया कार्यालय टीम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर०के०करवरिया, सहयोगी संस्था यूनिसेफ से दिलीप द्विवेदी एवं डब्लू०एच०ओ० के प्रतिनिधि सहित समस्त संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7