Live India24x7

Search
Close this search box.

लोकसभा निर्वाचन अन्तर्गत वीडियोग्राफी हेतु वीडियोग्राफर का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

  धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 1 अप्रैल 2024/  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अन्तर्गत वीडियोग्राफी हेतु वीडियोग्राफर का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय प्रशिक्षक द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु सामान्य जानकारी प्रशिक्षण में प्रदान की गई तथा प्रशिक्षण में यह बताया गया कि नाम निर्देशन की कार्यवाही 18 अप्रैल से प्रारम्भ होना है व दिनांक 13 मई 2024 को मतदान तिथि नियत है। जिले में आदर्श आचरण सहिता लागू होकर दिनांक 04 जून 2024 को मतगणना है। प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन अन्तर्गत नाम निर्देशन प्रक्रिया के दौरान समस्त गतिविधियों की ध्यानपूर्वक बारीकी के साथ वीडियोग्राफी करने तथा VST दल के साथ खास तौर पर रेलियां, सभा, जुलुस इत्यादि को कवर करने के लिए वीडियोग्राफी करने हेतु एवं SST दल के साथ जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित चेक नाको पर संबंधित गठित दल के साथ वाहनो की चैकिंग की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाए। साथ ही FS (फ्लाईंग स्क्वाड) दल के साथ रिटर्निग आफिसर के आदेशानुसार शिकायतो की जांच हेतु वीडियोग्राफी करने व 85+ एवं दिव्यांग मतदाता को घर से वोटिंग डाकमत पत्र के संबंध में संबंधित वेंडर एवं उनके प्रतिनिधि तथा प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त वीडियोग्राफरो को वीडियोग्राफी के संबंध में स्लाइड तथा चर्चा एवं प्रश्नोत्तर के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित वीडियोग्राफरो द्वारा उठाए गए प्रश्नो एवं उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। प्रशिक्षण में उक्त कार्य हेतु नियुक्त वेंडर को भी यह निर्देशित किया गया कि वे उल्लेखित कार्य हेतु नियुक्त वीडियोग्राफर्स की लिस्ट उनके नवीनतम फोटोग्राफ एवं आयडी प्रुफ सहित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण धार को तत्काल उपलब्ध करावे ताकि नोडल अधिकारी द्वारा वीडियोग्राफर को फोटोयुक्त परिचय पत्र प्रदान किया जा सके। हर वीडियोग्राफर के लिए अनिवार्य होगा की निर्वाचन कार्य में रहते हुए वह अपना परिचय पत्र गले में लगाये रखेगा। प्रत्येक वीडियोग्राफर अनुशासन में रहते हुए संबंधित दल के दल प्रमुख के निर्देशानुसार कार्य करेगा तथा प्रत्येक वीडियोग्राफर का ड्रेसअप शालीन होना चाहिएं। वीडियोग्राफर का यह कर्तव्य है कि वह निष्पक्षता एवं पूर्ण ईमानदारी के साथ वीडियोग्राफी का कार्य पूर्ण करेगा तथा समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होगा। उसका किसी भी राजनैतिक दल से संबंध नही होना चाहिए इसका विशेष ध्यान रखते हुए इस आशय की एक शपथ भी नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेगा। निर्वाचन कार्य में नियुक्त विभिन्न दल जैसे- VST, SST, FS के अधिकारी कर्मचारी एवं उनके साथ संलग्न वीडियोग्राफर एक-दूसरे के साथ सहयोग एवं सामजस्य बनाये रखेगे।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रमपदाधिकारी नोडल अधिकारी डाकमत पत्र धार, जिला प्रबंधक लोक सेवा ग्यारंटी धार, सहायक परियोजना अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी वीडियोग्राफी, जिला सांख्यिकी कार्यालय धार एवं सहायक नोडल अधिकारी लेखापाल जिला शिक्षा अधिकारी धार, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री गजेन्द्र उज्जेनकर, अनुप मण्डलोई, सुभाष कामदार, आशीष शर्मा एवं अन्य तथा वीडियोग्राफी कार्य हेतु नियुक्त वेंडर श्री चन्द्रशेखर जोशी, गीताश्री वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी देवास व प्रतिनिधिमोहित चौधरी एवं उनके द्वारा वीडियाग्राफी हेतु नियुक्त समस्त वीडियोग्राफर उपस्थित हुए।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज