धार ,ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 1 अप्रैल 2024/ डी०आर०पी० लाईन के प्राथमिक विद्यालय में “बूथ अवरेनेश ग्रुप” (BAG ग्रुप) का गठन रक्षित निरीक्षक डी०आर०पी० लाईन पुरुर्षोत्तम बिश्नोई व्दारा किया गया। इस अवसर पर निवासरत पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों के परिवारों के मतदाता एवं वयस्क हो चुके बालक / बालिकाओं को बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित / जागरूक किया एवं बेनर एवं तख्तियों के माध्यम से जागरूक किया।