Live India24x7

सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज ने पारम्परिक भजनों की प्रस्तुति के साथ मनाया फूल फाग उत्सव

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार – सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज , धार के तत्वावधान में स्थानीय गोविन्द माधव मांगलिक भवन में रंगारंग फूल फाग उत्सव मनाया गया । अयोध्या में रामजी खेले रे होली .., होली खेलें रघुवीरा , आज बिरज में होली रे रसिया जैसे पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति तथा  दो क्विंटल फूलों के साथ लगभग तीन घंटे तक चलता रहा फाग उत्सव का यह आयोजन । चर्चित भजन गायक शिवम् मालवीय और उनकी टीम ने सुमधुर भजनों तथा फाग गीतों की सुन्दर प्रस्तुति के साथ ऐसा समां बांधा कि महिला मण्डली हर प्रस्तुति पर नृत्य करती नजर आई , वही समाज का युवा वर्ग भी फाग गीतों पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाया । कार्यक्रम में छह वर्षीय बालक ईवान रावल ने ‘ अवध में राम आए हैं ‘ गीत की मधुर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम के आरंभ में औदीच्य महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सोनल शर्मा, सचिव श्रीमती प्रेमलता रावल, श्रीमती देवश्री द्विवेदी, श्रीमती उषा मेहता, श्रीमती नीलम शर्मा ने भगवान राधाकृष्ण का पूजन कर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात समाज अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम रावल, मनोज शर्मा, विश्वास जोशी, सुरेश द्विवेदी, सचिव संजय रावल, राजेश जोशी, जितेन्द्र रावल, ओपी व्यास, अखिलेश मेहता, गोपाल रावल, प्रशांत रावल, दीपक शर्मा एवं नवीन पण्डया ने फूलमाला से गायक कलाकारों का स्वागत किया । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विकास शर्मा खरसोड़ा, भाजपा नेता देवेन्द्र रावल, भाजपा जिला मीडिया  प्रभारी संजय शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता जितेन्द्र पण्डया, संजय भट्ट एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे । फाग उत्सव के बाद भोजन प्रसादी ग्रहण की गई । अंत में अध्यक्ष प्रमोद शर्मा द्वारा सुंदर आयोजन हेतु समाजजन का आभार व्यक्त किया । यह जानकारी डॉ. श्रीकांत द्विवेदी ने दी ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज