Live India24x7

पति की हत्या की नामजद अभियुक्ता गिरफ्तार

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

 

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी तथा उनकी टीम द्वारा अपने पति की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने की आरोपी अभियुक्ता निशा देवी पत्नी स्व0 दीपक कुमार निवासी अरछा बरेठी थाना सरधुवा को गिरफ्तार किया गया। दिनाँक 29.03.2024 को वादी कुंवर प्रसाद गुप्ता पुत्र रामसजीवन निवासी अरछा बरेठी थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट द्वारा थाना सरधुवा में सूचना दी कि उनकी बहू निशा देवी ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उनके पुत्र की गला दबाकर हत्या करके आत्महत्या का रुप देने के लिये फांसी पर लटका दिया है । इस सूचना पर थाना सरधुवा में मु0अ0सं0 51/2024 धारा 302 भादवि0 पंजीकृत किया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट से एफआईआर का कथन पुष्ट होने पर प्रभारी निरीक्षक सरधुवा तथा उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये आज दिनाँक 02.04.2024 को उपरोक्त मुकदमें की नामजद अभियुक्ता निशा देवी पत्नी स्व0 दीपक कुमार निवासी अरछा बरेठी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । पूंछतांछ में गिरफ्तार अभियुक्ता ने जुर्म स्वीकार करते हुये सहअभियुक्तों के बारे में भी जानकारी दी, आगे साक्ष्य संकलन के आधार पर शेष कार्यवाही की जायेगी ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज