Live India24x7

Search
Close this search box.

पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी एक का प्रशिक्षण प्रारंभ

संवाददाता , अनमोल राठोर

 

निर्वाचन प्रशिक्षण गंभीरता से प्राप्त करें-एसडीएम

नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से बताया गया मतदान दल द्वारा प्राप्त की जाने वाली सामग्री, मतदान कर्मियों के आचरण नियम, पीठासीन अधिकारी के दायित्व, मतदान, मतदान अधिकारी क्रमांक एक के दायित्व ,टेंडर मत, अभ्याक्षेपित मत, दिखावटी मतदान के पश्चात ईवीएम मशीन को सीआरसी करना, मतदान समाप्ति के पश्चात क्लोज बटन दबाना अनिवार्य है दिखावटी मतदान के पश्चात पीठासीन अधिकारी के दायित्व, मतदान दिवस पर दिखावटी मतदान की प्रक्रिया के दौरान कार्य, पीठासीन की डायरी के बारे में भी बताया गया सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन का हैंड्स ओंन प्रशिक्षण दिया गया तथा ईवीएम मशीन को कनेक्ट करने के बारे में भी बताया गया प्रशिक्षण के प्रथम सत्र का निरीक्षण नायब तहसीलदार नितिन राय द्वारा किया गया तथा द्वितीय सत्र का निरीक्षण सहायक रिटर्निग अधिकारी श्रीमती सरोज से परिहार द्वारा किया गया सहायक रिटर्निग अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों से ईवीएम को कनेक्ट करवाया गया तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में भी पूछा बताया गया कि सभी मतदान कर्मी निर्वाचन प्रशिक्षण को गंभीरता से प्राप्त करें किसी भी प्रकार की शंका होने पर मास्टर ट्रेनर्स से समाधान अवश्य कर लेवे क्योंकि लोकसभा चुनाव आपको ही करना है पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से ऑनलाइन एप्प के माध्यम से प्रश्न पत्र हल करवाया गया प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स सुरेंद्र कुमार पाटिल, प्रकाश व्यास, सुनील सोनी, अशोक साहू, डी एस परमार, उमेश धुर्वे, बाबू पटेल, प्रेम नारायण परते, अतुल गौर आदि के द्वारा दिए जा रहा है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7