Live India24x7

पांच शक्ति केदो की बैठक कोठी में हुई आयोजित

रिपोर्ट अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइफ इंडिया 24*7

सतना — भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद श्री गणेश सिंह के चुनाव कार्यालय कोठी में पांच शक्ति केन्द्रो मे तीन नगर केंद्र एवं भैसवार, पुरवा,कुड़िया गुलुवा की बैठक आयोजित हुई जिसमें परिवार संपर्क अभियान की व्यापक रूपरेखा तैयार की गई इस मौके पर विधानसभा के प्रभारी श्री रामबेटा पाण्डेय, जिला मंत्री एवं मंडल प्रभारी कामता पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष यशवंत पाण्डेय, भूपेश पाण्डेय, रमेश सिंह नैना,विजय सिंह मऊहार,विनोद द्विवेदी, भूपेंद्र सिंह परिहार,राजा सिंह पौड़ी,हनुमान शुक्ला,राजबहादुर सिंह,दीपक सिंह,रविंद्र पाण्डेय,मनोज श्रीवास्तव,चंद्रभान कुशवाहा,उमेश शुक्ला,शैलेंद्र सिंह राकेश सिंह कठवरिया, अभिलाष पाठक, साबिद खान,प्रवीण सोनी आदि मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7