किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
काट कर रखी फसलों को हुआ नुकसान
शहपुरा – रविवार को शाम आज लगभग 4 बजे बारिश हुई। बारिश से किसानों की आस पर पानी फिर गया। खेतों में काटकर रखी गेहूं की फसल एवं अन्य खड़ी फसले भी भीग गई, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। बिन मौसम बारिश होने से शहपुरा समेत आसपास गांवों में भी किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। अब किसानों को मुआवजे की आस है।
बारिश ने किसानों को किया कर्जदार
शहपुरा कस्बा सहित आसपास क्षेत्र में रविवार को हुई बिन मौसम बारिश ने खेतों में खड़ी एवं काटकर रखी फसलों को खराब कर दिया। ऐसे में किसानों ने बड़ी मेहनत और इधर-उधर से कर्ज लेकर खड़ी की फसल के खराब होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी है। किसानों ने बताया कि यह साल फसलों के लिए बिल्कुल अ’छा नहीं रहा। कर्ज लेकर बुवाई की थी, जो बारिश हवा के कारण खराब हो गई। और वही कुछ बची कुची खलिहान में रखे फसले बरसात के कारण बर्बाद होता नजर आ रहा है। किसानों के चेहरे में मायूसी देखी जा रही है।