लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपहृतों एवं गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में थाना बरगढ़ पुलिस ने घर से बाहर खेलने गयी बच्ची को बरामद कर सकुशल बरामद पर परिजन को सुपुर्द किया। यशोदा देवी पत्नी स्व0 अशोक कुमार निवासी जमीरा थाना बरगढ़ द्वारा सूचना दी गयी की कुमारी दुखी प्रजापति पुत्री स्वo सियाराम प्रजापति उम्र करीब 08 वर्ष घर से खेलते खेलते कही गुम हो गई, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर बच्ची की बरामदगी हेतु स्वम् अथक प्रयास करते हुए महज 01 घंटे में बच्ची को गांव के ही पास से बरामद कर महिला कांस्टेबल समीक्षा यादव के देखरेख में महिला हेल्पडेस्क पर बैठाया गया तथा बच्ची के दादी यशोदा देवी को बुलाकर पहचान कराकर सुपुर्द किया गया । बच्ची को पाकर दादी के चेहरे की मुस्कान वापस आयी ।