खरगोन से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट
मंडलेश्वर – नगर से पांच किलोमीटर दूर स्थित ग्राम ठनगाँव में आपसी भाईचारे के साथ अम्बेडकर जयंती मनाई गई! जिसमें सभी समाज के लोगों ने मिलकर डॉ. अम्बेडकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला एवं केक काटकर सभी को सुभकामनाये दी! प्रारम्भ में डॉ अम्बेडकर भवन से चल समारोह प्रारम्भ हुवा जिसमें डॉ. अम्बेडकर की झांकी स्वरूप जीप में सजाई गई! महिलाओं व बच्चो ने चल समारोह का आनंद लिया! इसके पश्चात सभा में डॉ अम्बेडकर जी द्वारा किए गए महान कार्यों पर प्रकाश डाला गया अंत में सभी को स्वल्पाहर कराया गया! मुख्य वक्ता के रूप में यशवंत मन्सोरे ने आजादी से पहले के भारत एवं संविधान लागू होने के बाद के भारत के बारे में बताया! फूलचंद वासंदे, वीरेंद्र पाटीदार, आरवीन जायसवाल, कुंदन कुशवाह, पत्रकार प्रवीण कुशवाह, राजा खाण्डेकर,अभिषेक खाण्डेकर, नितिन हिरवे, रविन्द्र खाण्डेकर, लोकेश खाण्डेकर, महेश खाण्डेकर, सुरेश गोटवाल, नरेंद्र गोटवाल, विजय गोटवाल,लखन नागरे, किशोर जगदाले,राहुल जगदाले, राहुल सिटोले,राजेश कानूड़े,अनिल खाण्डेकर, राज, सौरभ, सावन, हरीश, कालू, शिव, संतोष, अखिलेश, अरुण,विनय, अतुल, राजू ,सुमित,ने सहयोग प्रदान किया!