Live India24x7

थाना जसो पुलिस की बडी कार्यवाही ग्राम चुनहा में एक किलो 600 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ/तुलसीदास बैरागी 

सतना : पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में एस डी ओ पी महोदया नागौद श्रीमती विदिता डागर (IPS) द्वारा ‘ आगे बढ़ते कदम: युवा नशा निवारण ‘कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों को नशा मुक्ति की दिशा में ले जाने के लिए कदम बढ़ाए जा रहे हैं । इसमें मादक पदार्थों की खेती, परिवहन, वितरण एवम सेवन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। युवा पीढ़ी ही हमारा भविष्य है और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यह आवश्यक है कि हम उन्हें मादक पदार्थों जैसे कि शराब,गाँजे, अफ़ीम, कोरेक्स सिरप इत्यादि के सेवन व नशे से बचाएं । इसी आवश्यकता को मद्धेनज़र रखते हुए थाना प्रभारी जसो द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही की गई ।  

थाना प्रभारी जसो रोहित यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15/04/24 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चुनहा में सुग्रीव कोरी अपने घर के समाने में प्लास्टिक की डिब्बे में गांजा रख कर आने जाने वाले लोगों को 50-50 रुपये की पुडिया बना कर गांजा विक्री करने हेतु खडा है जो मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ तत्काल रवाना हो ग्राम चुनहा पहुचे जो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति अपने घर के सामने दस्तयाब हुआ । जिससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुग्रीव उर्फ भोला कोरी पिता राम प्रसाद कोरी उम्र 33 साल निवासी चुनहा का होना बताया । जिसके डिब्बे की तलासी ली गई तो उसमें 48 नग अखबारी कागज की पर्चिया 350 रुपये नगदी एंव 01 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 16000/- रुपये मिला । उक्त गांजा के संबंध में दस्तावेज पूछे गये जो नही होना बताया । मामला धारा 8/20 (बी)एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई एंव थाना जसो में अप.क्र. 102/24 धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

 

*जप्त मशरूका*- 48 नग अखबारी कागज की पर्चिया ,350 रुपये नगदी एंव अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 600 ग्राम कीमती 16000/- रुपये ।

 

*गिरफ्तार आरोपी का नाम* – सुग्रीव उर्फ भोला कोरी पिता राम प्रसाद कोरी उम्र 33 साल निवासी चुनहा थाना जसो ,जिला सतना

 

*सराहनीय भूमिका* – निरीक्षक रोहित यादव थाना प्रभारी जसो,उनि.के.एन मिश्रा, प्रआर संत कुमार ,संजय सिंह, आर.राहुल द्विवेदी, रावेन्द्र रायकवार ,मआर सौरभी चौरसिया की विशेष भूमिका रही ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज