Live India24x7

Search
Close this search box.

बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस राजस्थान के ग्राम मालपुर में बड़े ही श्रद्धा भाव और उत्साह के साथ मनाया गया

दिनांक 14/04/2024 को  दलितों के मसीहा बाबासाहेब ने तीन मूलमंत्र अपने अनुयायियों को दिये की, शिक्षित बनो, संगठित रहो , संघर्ष करो, ये वो तीन मूलमंत्र है जो बाबासाहेब ने दलितों के उद्धार के लिए कहा था लेकिन इन मूल मंत्रो अन्य समाज के लोगों ने अपनाया और शासन करने लगे,व शासक बने बैठे हैं, इस जयंती समारोह दिवस पर सम्मलित होने ग्राम है, रामगढ़, मालपुर,अलावडा,मुबारिकपुर, नौगांवा,तिलवाड, शेखपुर, गोपालगढ़, सीकरी, अलवर, राजगढ़,बगड़ तिराया,मण्डावर, महुवा, बीमा पहाड़ी,तीतरका बोलनी, बहादुर पुर,बुर्जा,हाजिपुर नंगली , और आदि गांवों से लोग मोजूद रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7